Search

जादूगोड़ा : केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 96 बूथों पर बांटेगी मेडिकल किट

  • सिविल सर्जन कार्यालय से पहुंचा दवाइयों का खेप
  • आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस से बूथों पर रखी जायेगी निगरानी
Jadugoda : केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाबनी प्रखंड के 96 बूथों पर 25 मई को मतदान के दिन मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर सिविल सर्जन कार्यालय से दवाइयों की खेप गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केंदाडीह भेज दी गई है. इस मेडिकल किट में बुखार, बदन दर्द, सर्दी, दस्त, ओआरएस समेत चोट लगने पर प्राथमिक उपचार की सुविधा में मिलेगी. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/india-alliance-candidate-from-giridih-mathura-mahato-got-cpim-suppor/">गिरिडीह

से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो को मिला माकपा का समर्थन
मतदान के दिन मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए एम्बुलेंस सभी बूथों पर भ्रमण करेगी. जरूरत पड़ी तो बीमार मतदान कर्मियों को एबुलेंस से अस्पताल ले जाया जाएगा. यह बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सुंदर लाल हेम्ब्रम ने कहीं. उन्होंने कहा कि सही दवा लोगों को मिले, इसको लेकर सभी बूथों पर एएनएम, सीएचओ व सहिया की तैनाती रहेगी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp